कोरबा, 08 अक्टूबर। एनटीपीसी, कोरबा स्टेशन के अंतगर्त दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) का संचालन नियमों की अनदेखी कर हो रहा है। डीपीएस, जमनीपाली ने शासन के अधिकृत विभाग से अग्नि सुरक्षा का प्रमाण पत्र नहीं लिया है। सीआईएसएफ ने मनमाने तरीके स स्कूल को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एनटीपीसी (NTPC) का सीबीएसई से सम्बद्ध दिल्ली पब्लिक स्कूल संचालित है। स्कूल पर पूरा नियंत्रण एनटीपीसी, कोरबा प्रबंधन का है। विद्यालयों को अग्नि सुरक्षा का प्रमाण पत्र (fire safety certificate) प्राप्त करना होता है।
छत्तीसगढ़ शासन में नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल अधिकृत विभाग है। उक्त विभाग द्वारा ही निहित प्रावधानों के तहत भवनों को अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इधर, डीपीएस, जमनीपाली (एनटीपीसी) ने गलत तरीके से अग्नि सुरक्षा का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।
एनटीपीसी, कोरबा की केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई के असिसटेंड कमांडेंट के हस्ताक्षर से डीपीएस, जमनीपाली को फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट दिया गया है। यह प्रमाण पत्र 11 अप्रेल, 2025 को दो वर्ष की अवधि के लिए जारी किया गया है। सीआईएसएफ के पास इस तरह किसी विद्यालय को अग्नि सुरक्षा का प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार नहीं है।
छत्तीसगढ़ शासन के अधीन नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल ही अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत है। अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निर्धारित दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा है।
आवेदन/दस्तावेजों के परीक्षण के बाद संबंधित विभाग की टीम भवन निरीक्षण करती है। इसके बाद अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, वो भी एक वर्ष की अवधि के लिए। प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण कराना होता है। नवीनीकरण की भी समान प्रक्रिया होती है।
एनटीपीसी, कोरबा प्रबंधन ने डीपीएस को मनमाने तरीके से अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र दिलवा दिया है। सीआईएसएफ ने भी अपने अधिकारी क्षेत्र से बहार जाकर प्रमाण पत्र जारी करने का कृत्य किया है।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join









