अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) के अंतर्गत कुल नामांकन, वर्तमान वित्तीय वर्ष में 79 लाख से अधिक नामांकनों के साथ, छह करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाज के सर्वाधिक सुविधा वंचित वर्गों को पेंशन के दायरे में लाने का यह प्रयास सभी बैंकों के अथक प्रयासों से संभव हुआ है।

अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय नागरिकों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए 9 मई 2015 को इसका शुभारंभ किया था।

यह योजना विशेष रूप से निर्धन, सुविधा वंचितों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर ध्यान केंद्रित करती है। इसके तहत साठ वर्ष की आयु से, अंशदान के आधार पर, एक हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक की, जीवन पर्यन्त मासिक पेंशन दी जाती है।

  • Website Designing