एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का दी गई विदाई

एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 30 नवम्बर, 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले 5 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया।

बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 30 नवम्बर, 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले 5 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में पूछा गया, क्या सरकार को पता है कोयला खदानों में पीने का पानी और शौचालय का अभाव है?, यह मिला जवाब …

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी बोर्ड रूम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल की मौजूदगी में तन्नुलाल चक्रवर्ती महाप्रबंधक (उत्खनन), मदन मोहन पाठक महाप्रबंधक (उत्खनन), व्ही. सूर्यनारायण वरीय प्रबंधक (माईनिंग) औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग, देवेन्द्र प्रकाश तिवारी कार्यालय अधीक्षक एसईसीएल सेल भोपाल कार्यालय, रामबली तिवारी सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इसे भी पढ़ें : कोयला उत्पादन व संवितरण में निजी भागीदारी को सरकार देगी और बढ़ावा

इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing