उधमपुर- दुर्ग एक्सप्रेस में लगी भयंकर आग, यात्री जान बचाने ट्रेन से कूदे

शुक्रवार को उधमपुर- दुर्ग एक्सप्रेस के एसी डिब्बों में भयंकर आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन उधमपुर से दुर्ग, छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

शुक्रवार को उधमपुर- दुर्ग एक्सप्रेस के 4 एसी डिब्बों में भयंकर आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन उधमपुर से दुर्ग, छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

घटना राजस्थान के धौलपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना के बीच शाम करीब चार बजे की 20848 नंबर की जम्मूतवी- दुर्ग एक्सप्रेस झांसी की ओर जा रही थी। गाड़ी हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी ए1, ए2 डिब्बों में आग लग गई और तेजी से फैल गई। आग की चपेट में दूसरे दो और एसी डिब्बे आ गए।

आग लगते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि समय रहते सभी यात्री डिब्बों से बाहर आए गए। राजस्थान के मुरैना और धौलपुर से कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

रेलवे का कहना है कि शर्ट सर्किट से ट्रेन में आग लगी होगी, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद ही सही कारण का पता चलेगा।

  • Website Designing