कोरबा, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम ( Hasdev Thermal Power Station) कोल हैंडलिंग प्लांट (CHP) में रविवार सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने त्वरित गति से आपरेशन चलाकर इसे नियंत्रित किया। इस अग्निदुर्घटना के बाद भी बिना किसी ब्रेकडाऊन के पॉवर कंपनी के सभी संयंत्र निर्बाध रूप से विद्युत उत्पादन कर रहे हैं। घटना के छह घंटे के भीतर एक कन्वेयर बेल्ट से कोयला आपूर्ति बहाल कर ली गई। इस घटना की प्रारंभिक जांच के निर्देश दिये गए हैं, जिसके लिये अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में कुल 1340 मेगावाट के पांच विद्युत ईकाईयां हैं, इनमें 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक ईकाई संचालित हैं। यहां विद्युत उत्पादन के लिये 14 किलोमीटर दूर कुसमुंडा खदान से तीन कन्वेयर बेल्ट के जरिये कोयला आता है। इसी कन्वेयर बेल्ट में आज सुबह 8.30 बजे आग लग गई। इसका कारण कोल कन्वेयर 12 बी के हेड एंड पुली और कन्वेयर बेल्ट के बीच घर्षण को बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही विद्युत अमला सतर्क हो गया और तत्काल अग्निशमन टीम को सूचना दी गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना से विद्युत उत्पादन अप्रभावित रहा, क्योंकि जनरेशन संयंत्र के बंकर में इतना कोयला होता है, जिससे संयंत्र बिना कोयला आपूर्ति के 24 घंटे तक विद्युत उत्पादन कर सकता है।

जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार कटियार ने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 50 मीटर पुराना बेल्ट और पुर्ली की लागिंग क्षतिग्रस्त हो गई एवं कुछ सप्लाई केबल झुलस गए हैं। इससे आरंभिक अनुमानित क्षति लगभग 2 से 3 लाख रुपए की है।

जनरेशन कंपनी की तीनों कन्वेयर बेल्ट में से कन्वेयर ए को छह घंटे के भीतर दोपहर 3 बजे चला लिया गया है और कोयला आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। बाकी दोनों कन्वेयर बी और सी को देर संध्या तक चालू कर लिया जाएगा।
सभी संयंत्र अपनी पूरी क्षमता, से बिजली उत्पादन कर रहे हैं और प्लांट में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता है। इस घटना की जांच के लिये अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टी एंड एसएस) श्री एमके गुप्ता जांच प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के चार संयंत्र बेहतर ढंग से बिजली उत्पादन कर रहे हैं। 210 मेगावाट के इकाई क्रमांक 04 को पिछले दिनों मेन्टेनेंस के कारण बंद रखा गया था, उसे 26 अक्टूबर तक चालू कर लिया जाएगा।

 

  • Website Designing