कोरबा: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत फिट इंडिया स्वछता फ्रीडम रन 4.0 “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” कार्यक्रम के तहत देबाशीष आचार्य, निदेशक(कार्मिक), एसईसीएल, बिलासपुर के निर्देशानुसार 19.10.2023 को एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र में वाकथान/मैराथन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती अनामिका भारती, प्राचार्य, डीएव्ही, स्कूल, कोरबा एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक का स्वागत किया गया। अश्विनी शुक्ला, प्रबंधक (कार्मिक)/नोडल अधिकारी (फिट इंडिया मिशन), कोरबा क्षेत्र के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया साथ ही फिटनेस की शपथ दिलाई गई।

एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के मुखिया दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि जैसे योग और खेल को शामिल करने चुस्त रहने के लिए प्रोत्साहित किये साथ ही बच्चों और कर्मचारियों को शपथ के अनुरूप प्रतिदिन सिर्फ एक घंटे अपने शरीर के लिए व्यायाम या योग करने के लिए आग्रह किया। तदुपरांत श्री पंडया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया।

बच्चो और कर्मचारियों के द्वारा भारत माता की जय, फिट इंडिया, हिट इंडिया, वन्देमातरम, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत जैसे नारा लगाते हुए प्रात: 9.30 बजे डीएव्ही, स्कूल, कोरबा से जोश और उत्साह के साथ रैली प्रारंभ हुआ एवं घंटाघर चौक, सुभाष चौक, बीएसएनएल चौक, राजेन्द्र प्रसाद नगर, महाराणा प्रताप नगर, एसईसीएल कालोनी से होते हुए डीएव्ही स्कूल, सुभाष कालोनी कोरबा में समापन हुआद्य रैली में बच्चो के द्वारा पोस्टर एवं बैनर के साथ उत्साह पूर्वक नारे, पोस्टर प्रदर्शन के के माध्यम से जागरूकता फैलाने अच्छी सफलता प्राप्त हुईद्य महाराणा प्रताप नगर एवं राजेंद्र प्रसाद नगर में नागरिकों के द्वारा तालियों के साथ रैली को सम्मान दिया गया।

रैली में डीएव्ही, स्कूल, कोरबा के 620 एवं बीकन इंग्लिश मीडियम स्कुल, कोरबा के 91 छात्र/छात्राए शामिल हुएद्य उपरोक्त दोनों विद्यालयों से 58 शिक्षक एवं शिक्षिकाए तथा एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के जेसीसी, कल्याण, सुरक्षा समिति के सदस्य, कर्मचारी एवं अधिकारी भारी संख्या रैली में शामिल हुएद्य रैली की विशाल शृखंला को एक बिंदु से प्रारंभ से समापन में 4.32 मिनट लग रहा था, इसी से रैली की भव्यता देखी जा सकती है।

रैली के आयोजन में एस.के.पी. शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, के. पी. सिंह, वरी.प्रबंधक, के. एस. ठाकुर, सुहाष भादे, भुबनेश्वर कश्यप, अमित घोष, अनिल कुमार कार्मिक विभाग, अनिल कुमार मकुन्द सिंह श्रोते ई-टी विभाग के साथ शैलेश महापात्रा, राजेश कुमार चौधरी, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के स्टाफ, सुरक्षा विभाग के कर्मचारी, विशेष रूप से सक्रिय रहे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन में श्रीमती अनामिका भारती, प्राचार्य, डीएव्ही, स्कूल, कोरबा एवं प्राचार्य, बीकन इंग्लिश मीडियम स्कुल, कोरबा एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। अंत में अश्विनी कुमार शुक्ला, प्रबंधक(कार्मिक)/नोडल अधिकारी(फिट इंडिया मिशन), कोरबा क्षेत्र के द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

  • Website Designing