Advertisement

कोरबा, 19 सितम्बर। ठेका श्रमिक की मौत को लेकर नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC), कोरबा संयंत्र प्रबंधन के विरूद्ध लेबर कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है। जांच में एनटीपीसी प्रबंधन और ठेका कंपनी घोर लापरवाही सामने आई है।

इसे भी पढ़ें : NTPC कोरबा संयंत्र में हादसा, ठेका श्रमिक की मौत, प्रबंधन ने मामले को दबाया

यहां बताना होगा कि 22 अगस्त, 2025 को संयंत्र में हुए एक हादसे में ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी। इस घटना को एनटीपीसी प्रबंधन ने दबा दिया था। मीडिया तक जानकारी नहीं पहुंचने दी गई थी।

जानकारी के अनुसार संयंत्र में CW स्टेज II क्रेन स्टालेशन का काम चल रहा था। इस कार्य का ठेका रेवा इंडस्ट्रीज को मिला हुआ है। इसी दौरान कृष नामक ठेका श्रमिक ऊंचाई से लोहे के रेलिंग इत्यादि से टकराते हुए नीचे गिर गया। इस हादसे में कृष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : NTPC कोरबा हॉस्पिटल का साढ़े चार साल बगैर लाइसेंस संचालन, कार्रवाई करने उच्च स्तर पर शिकायत

मृतक ठेका श्रमिक हरियाणा का रहने वाला था। शव को अस्पताल से ही हरियाणा भेज दिया गया। बताया गया है कि यह हादसा सुरक्षा में अनदेखी के कारण हुआ था।

औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग (industrial health and safety) ने घाटना को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की। इस संदर्भ मेंं विभाग के सहायक संचालक विजय पोटाई ने industrialpunch.com को बताया कि सुरक्षा की अनदेखी और घोर लापरवाही के कारण घटना हुई एवं ठेका श्रमिक की जान चली गई।

इसे भी पढ़ें : DPS एनटीपीसी कोरबा CBSE के नियमों का कर रहा उल्लंघन, जरूरी जानकारियां छिपाई जा रहीं

श्री पोटाई ने बताया कि कारखाना अधिनियम के तहत लेबर कोर्ट में एनटीपीसी प्रबंधन और ठेका कंपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। एनटीपीसी प्रबंधन को नोटिस भी जारी किया गया है।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

Advertisement