देश में इस वर्ष अप्रैल माह में छह अरब चौबीस करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है। यह पिछले वर्ष अप्रैल महीने में हुए विदेशी निवेश की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि एफडीआई नीति में सुधार, कारोबार में आसानी और निवेश संबंधी सुविधा बढ़ाने के उपायों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है।

अप्रैल-2021 में देश में चार अरब 44 करोड़ डॉलर का एफडीआई इक्विटी इनफ्लो हुआ, जो पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में साठ प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में भारत में निवेश करने वाले देशों में मॉरीशस 24 प्रतिशत निवेश के साथ सबसे आगे है, इसके बाद सिंगापुर से 21 प्रतिशत और जापान से ग्यारह प्रतिशत का निवेश हुआ।

मंत्रालय ने बताया कि कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शीर्ष सेक्टर रहा, जिसमें कुल एफडीआई इक्विटी इनफ्लो का लगभग चौबीस प्रतिशत आया, इसके बाद 23 प्रतिशत सेवा क्षेत्र में और आठ प्रतिशत शिक्षा क्षेत्र में आया।

अप्रैल 2021 में कर्नाटक सबसे अधिक एफडीआई इक्विटी इनफ्लो आकर्षित करने वाला राज्य रहा, जिसे कुल इनफ्लो का लगभग 21 प्रतिशत मिला, इसके बाद 19 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र का और 15 प्रतिशत के साथ दिल्ली का स्थान रहा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing