GOLD
GOLD

मजबूत वैश्विक संकेतों के बल पर दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोना 159 रुपये महंगा होकर 45 हजार 130 रुपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा। चांदी भी 99 रुपये की तेजी से 61 हजार 250 रुपये प्रति किलो हो गई।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ एक हजार 733 डॉलर प्रति ऑन्‍स पर था।

बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 54 हजार 526 पर बंद

शेयर बाजारों में अपनी सारी शुरूआती तेजी गंवाते हुए बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 29 अंकों की गिरावट दर्ज करते हुए 54 हजार 526 पर बंद हुआ। हालांकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी दो अंकों की मामूली बढ़त से 16 हजार 282 पर बंद हुआ।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले एक पैसे कमजोर रहा और एक डॉलर की कीमत 74 रुपये 43 पैसे दर्ज हुई।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल का वायदा मूल्‍य 66 सेंट कम होकर 69 डॉलर 77 सेंट प्रति बैरल पर था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing