केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 31 फीसदी करने की तैयारी में सरकार

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% और बढ़ेगा और आने वाले दिनों में यह 28% से बढ़कर 31% पहुंच जाएगा। इससे पहले सरकार पहले ही जुलाई में महंगाई भत्ता 28% कर चुकी है।

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% और बढ़ेगा और आने वाले दिनों में यह 28% से बढ़कर 31% पहुंच जाएगा। इससे पहले सरकार पहले ही जुलाई में महंगाई भत्ता 28% कर चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के कराण महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी को मई 2020 में ही फ्रीज कर दिया गया था।

लेबर इंडस्ट्री ने ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) जारी किया था। इस इंडेक्स से ही यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में 3% और बढ़ोत्तरी हो सकती है। यानी मौजूदा 28% से बढ़कर महंगाई भत्ता जल्द ही 31 फीसदी हो सकता है।

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) 1.1 अंक बढ़ा है और यह 121.7 पर पहुंच गया है। महंगाई भत्ता इसी इंडेक्स के हिसाब से तय होता है। इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्दी ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28% से बढ़ाकर 31.18% कर सकती है।

महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन राउंड फिगर में किया जाता है। इसलिए सरकार जल्द ही 31.18% के बजाय 31% DA देने का ऐलान कर सकती है।

महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद दूसरे मद में भी इजाफा होगा। प्रोविडेंट फंड के साथ ग्रेच्युटी भी बढ़ सकती है क्योंकि इन पर भी महंगाई भत्ता बढ़ने का असर होता है। साथ ही ट्रैवल अलाउंट और सिटी अलाउंस भी बढ़ेगा।

  • Website Designing