सरकार ने भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के नीतिगत विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगाई

विनिवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग-डीआईपीएएम ने एक बयान में कहा है कि कोविड महामारी की कई लहरों और भू-राजनीतिक स्थितियों ने विश्‍व में कई तरह के उद्योगों विशेष रूप से तेल और गैस उद्योग को काफी प्रभावित किया है।

नई दिल्ली, 27 मई। सरकार ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड-बीपीसीएल के नीतिगत विनिवेश की वर्तमान अभिरूचि पत्र प्रकिया रोकने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें : JBCCI की 5वीं बैठक के पहले CIL के बेहतर वित्तीय नतीजे!, क्या जुलाई में होगी मीटिंग?

विनिवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग-डीआईपीएएम ने एक बयान में कहा है कि कोविड महामारी की कई लहरों और भू-राजनीतिक स्थितियों ने विश्‍व में कई तरह के उद्योगों विशेष रूप से तेल और गैस उद्योग को काफी प्रभावित किया है।

बयान मे कहा गया है कि वैश्विक ऊर्जा बाजार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ज्‍यादातर पात्र कंपनियों ने बीपीसीएल के विनिवेश की वर्तमान प्रकिया में शामिल होने में असमर्थता व्‍यक्त की है।

इससे पहले, डीआईपीएएम ने बीपीसीएल में भारत सरकार की लगभग 53 प्रतिशत हिस्‍सेदारी का नीतिगत विनिवेश करने के लिए मार्च 2020 में अभिरुचि पत्र जारी किया था।

इसे भी पढ़ें : आयातित कोयले का इस्तेमाल, एनटीपीसी की बिजली दरों में होगा इजाफा

बयान में कहा गया है कि बीपीसीएएल के नीतिग‍त विनिवेश की प्रक्रिया फिर शुरू किए जाने का फैसला स्थिति‍ की समीक्षा के बाद नियत समय पर किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing