बिलासपुर, 23 सितम्बर। एनटीपीसी सीपत स्टेशन में राजभाषा हिन्दी के प्रचार- प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में प्रयोग को बढ़ावा देने हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन 14 सितम्बर से प्रारंभ हुआ है, जो 29 सितम्बर तक चलेगा।

इसके तहत इसके कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच विभिन्न प्रतियोगीताए आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एनटीपीसी सीपत के बाल भवन में महिलाओं के लिए कविता पाठ का आयोजन किया गया।

गृहणियों ने इस आयोजन में खासी रुचि ली और उत्साहपूर्वक तरीके से भागीदारी की गई। बाल भारती पब्लिक स्कूल के अध्यापक लवेश गिरि और शिवनाथ इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे।

इसके अलावा बाल भारती पब्लिक स्कूल, सीपत में छात्रों के मध्य निबंध लेखन प्रतोयोगिता का भी आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के अवलोकन के दौरान हिन्दी पर कई अन्य प्रतियोगिताओं की योजना बनाई गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing