Shivkumar Yadav, file photo

नागपुर, 11 सितम्बर। HMS से सम्बद्ध कोयला श्रमिक सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने कोल अफसरों पर बड़ा आरोप लगाया है। कोयला मंत्रालय द्वारा NCWA- XI लागू करने दिए गए अनुमोदन के खिलाफ अधिकारियों के हाईकोर्ट जाने को केन्द्र सरकार को बदनाम करने वाला षड़यंत्र करार दिया है।

इसे भी पढ़ें : निजी कंपनी करेगी वलनी भूमिगत खदान से खनन कार्य, WCL एवं वेंसार कंस्ट्रक्शन के बीच हुआ MoU

इस संदर्भ में शिवकुमार यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। श्री यादव ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड प्रबंधन पर भी भू- आश्रितों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

इसे भी पढ़ें: NCWA- XI में कानूनी फांस, आगे की रणनीति के लिए 14 सितम्बर को यूनियन नेताओं की मीटिंग

एचएमएस नेता ने वेकोलि में भू- आश्रितों की पदस्थापना नीति, वेकोलि के अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप कर नियमों की अवहेलना करना, खदानों को बिना वजह बंद करना, एक ही तरह के कई केस हारने के बाद भी वेकोलि के विधि विभाग द्वारा अपना व्यक्तिगत लाभ साधते हुए न्यायालय में कंपनी के करोड़ों रुपये बर्बाद करने की जानकारी अपने पत्र में दी है। श्री यादव ने कहा है कि कोल अफसरों का इस तरह कदम केन्द्र सरकार को बदनाम करने वाला है। देखें प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र :

  • Website Designing