उत्‍तर पश्चिम नाइजीरिया में सौ महिलाओं और बच्‍चों को डाकुओं से छुड़ा लिया गया है।

सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि इन लोगों को 8 जून को ज़मफारा से अगवा किया गया था। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई।

ज़मफारा राज्‍य सरकार ने कहा कि इन लोगों की रिहाई बिना किसी फिरौती के हुई। राष्‍ट्रपति मोहम्‍मदु बुहारी ने सेना को ज़ामफारा और पड़ोसी राज्‍य कदुना और कत्‍सीना में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं। दिसम्‍बर 2020 से अब तक एक हजार से अधिक लोगों को अगवा किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing