उत्‍तराखंड में राज्‍य मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ, बागेश्‍वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में तेज वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्‍य के अन्‍य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार गढवाल मंडल के पर्वतीय जिलों में 27 और 28 जून को को तेज वर्षा की संभावना है।

इस बीच, राजधानी देहरादून, उत्‍तरकाशी और रुद्रप्रयाग सहित राज्‍य के कई भागों में वर्षा जारी है। रुद्रप्रयाग में तेज वर्षा के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्‍थगित कर दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ सुबह से लगातार जारी वर्षा और जलभराव के कारण देहरादून और हरिद्वार के विभिन्‍न क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ। हरिद्वार शहर में जलभराव के कारण कई आवासीय इमारतों व्यावसायिक प्रतिष्‍ठानों को नुकसान पहुंचा है।

उत्‍तरकाशी जिले के पुरोला में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्‍यु हो गई और तीन अन्‍य घायल हो गए। मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्‍य में लगातार जारी वर्षा को देखते हुए किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

  • Website Designing