Pune Metro का उद्घाटन कर PM मोदी ने स्कूली बच्चों संग किया सफर, लोग बोले- संडे को कौन सा स्कूल खुलता है? मेट्रो में मास्क जरूरी नहीं है!

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो विस्तार का उद्घाटन किया। उन्होंने इसके बाद टिकट लेकर बच्चों के साथ मेट्रो ट्रेन में सफर किया।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे मेट्रो विस्तार का उद्घाटन किया। उन्होंने इसके बाद टिकट लेकर बच्चों के साथ मेट्रो ट्रेन में सफर किया। इस दौरान वह कुछ स्कूली बच्चों से मुखातिब हुए। बच्चे पीएम मोदी को अपने आसपास देखकर और उनसे बात कर के काफी खुश नजर आए।

पीएम के टि्वटर हैंडल से उन बच्चों से जुड़े चार फोटो भी शेयर किए गए, जो मोदी के साथ मेट्रो के सफर में साथ रहे थे। कैप्शन में साथ लिखा गया, “अपने युवा मित्रों के साथ पुणे मेट्रो ट्रेन की सवारी करते हुए।” पीएम ने मेट्रो में Garware College स्टेशन से Anand Nagar स्टेशन तक की यात्रा की।

मोदी की मेट्रो रेल यात्रा में जो बच्चे उनके हमसफर बने, उनमें से कुछ कैजुअल ड्रेस में थे, जबकि कई स्कूली ड्रेस में थे। चूंकि, यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ, लिहाजा सोशल मीडिया पर फोटो देख यूजर्स ने तरह-तरह की राय भी जाहिर की, जिसमें कुछ आपस में ही भिड़ गए।

दरअसल, @4Ronnie7 नाम के टि्वटर अकाउंट से कहा गया, “आज संडे है भाई। कौन सा स्कूल खुला है? अलग ही लेवल का जन संपर्क (पीआर) है।” इस पर @ClinicaILM10 की ओर से लिखा गया- आपने मेट्रो उद्घाटन को छोड़कर यह सोचने में अपना समय जाया किया कि छात्र स्कूली यूनिफॉर्म में कैसे हैं। क्या अलग स्तर का जुनून है भाई!

यात्रा के समय बच्चों ने मास्क लगा रखा था, पर पीएम ने फेस कवर नहीं पहना था। इसी को लेकर @_Yousuf_ilyas ने पीएम पर बिना नाम लिए सवाल उठाया और पूछा- रविवार को स्कूल खुले हैं, पर मेट्रो में मास्क जरूरी नहीं है।

बता दें कि महाराष्ट्र में पुणे मेट्रो रेल परियोजना की कुल लागत 11,400 करोड़ रुपए है। जानकारी के मुताबिक, इसका कुल स्ट्रेच 32.2 किमी का है, जबकि पीएम ने इसके 12 किमी विस्तार का उद्घाटन किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing