नई दिल्ली। आज देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक खास ऑफर की पेशकश की है। कंपनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जियोफाई वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर आपको 5 महीने तक फ्री डेटा और जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देगी। जियोफाई की कीमत 1,999 रु है। जहां तक जियो के इस खास ऑफर का बेनेफिट लेने का सवाल है तो आपको इसके लिए जियोफाई का मौजूदा प्लान रिचार्ज कराना होगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

ऐसे मिलेगा बेनेफिट

रिलायंस जियो अपने स्वतंत्रता दिवस ऑफर के तहत एक नया जियोफाई 4जी वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने वाले सभी ग्राहकों को असीमित जियो से जियो कॉलिंग के साथ पांच महीने तक मुफ्त डेटा की पेशकश कर रही है। ऑफर का बेनेफिट लेने के लिए ग्राहकों को सिम कार्ड के लिए एफआरसी प्लान के साथ 1,999 रुपये की कीमत वाला नया जियोफाई डिवाइस खरीदना होगा। यह ऑफर केवल रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों को भी यही प्लान दे रही है।

कौन-कौन से हैं प्लान

इस ऑफर का लाभ वाले ग्राहकों को सबसे पहले जियोफाई सिम के लिए एक एक्टिवेशन प्लान रिचार्ज कराना होगा, जिसकी कीमत 199 रुपये, 249 रुपये और 349 रुपये है। इसके अलावा उन्हें जियो प्राइम मेंबरशिप खरीदने के लिए 99 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि जियोफाई के 1,999 रुपये के ऑफर के तहत प्रत्येक रिचार्ज पर कितने फ्री महीने दिए जाएंगे। कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है एक्टिवेशन के समय कृपया 3 प्लानों में से किसी एक से रिचार्ज करें। अपनी पसंद के आधार पर आपको एप्लिकेबल बेनेफिट मिलेंगे।

199 और 249 रु वाला प्लान

199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को असीमित जियो टू जियो कॉल, अन्य नेटवर्कों के लिए फ्री 1000 एफयूपी मिनट और 100 दैनिक एसएमएस के साथ साथ रोजाना 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रदान करती है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 249 रुपये के प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड जियो टू जियो फ्री कॉलिंग बेनेफिट, 1000 एफयूपी मिनट और रोज फ्री 100 एसएमएस के साथ रोज ही 2 जीबी डेटा देती है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है।

349 रु वाला प्लान

आखिर में जियो के 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। इस प्लान में रोज 3 जीबी डेटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट, 1,000 एफयूपी मिनट और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान वर्तमान में केवल 1,999 रुपये की कीमत वाले जियोफाई डिवाइस के साथ एक नई प्रीपेड जियो सिम खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मान्य है। ये ऑफर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मान्य नहीं है। बता दें कि आप रिलायंस डिजिटल स्टोर से जियोफाई हॉटस्पॉट खरीदने और जियो सिम एक्टिव होने के बाद ऊपर बताए गए 3 में से कोई 1 प्लान चुन सकते हैं। जियोफाई डिवाइस में लगे सिम के चालू होने के बाद अगले घंटे से प्लान के बेनिफिट्स मिलने लगेंगे। आप एक्टिवेशन स्टेटस को MyJio ऐप पर भी चेक कर सकते हैं।

  • Website Designing