भारतीय रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री वैष्णव से की भेंट, इन मुद्दों की ओर ध्यान दिलाया

मंगलवार को बीएमएस से सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकत की।

नई दिल्ली, 03 मई। मंगलवार को बीएमएस से सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकत की।

इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री गिरीश चंद्र आर्या, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष उन्नीकृष्णन, संगठन मंत्री श्रवणाराज, संगठन मंत्री हरविंदर कौर सम्मिलित थीं।

केन्द्रीय मंत्री से रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई तथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई :

  •  स्क्रैप एनपीएस, ओपीएस को पुनर्स्थापित करना।
  • निजीकरण, निगमीकरण पर रोक लगाते हुए रेलवे उद्योग को सामरिक क्षेत्र घोषित करना।
  •  रेलवे कर्मचारियों के तनाव के स्तर को कम करके रेलवे के कार्य वातावरण में सुधार करना।
  • रेलवे में नियोजित ठेका मजदूरों का उत्पीड़न रोकना।
  • ट्रैक मेंटेनर संवर्ग को ’तकनीकी’ संवर्ग के साथ मिलाना
  •  रनिंग स्टाफ के लिए लाइन बॉक्स की व्यवस्था को जारी रखना।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing