indian railway
indian railway

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में सार्वजनिक संरक्षा और सुरक्षा सेवाओं के लिए भारतीय रेलवे को 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आबंटन को आज मंजूरी दे दी है। रेलवे ने इस स्पेक्ट्रम के साथ ही अपने दीर्घावधि विकास और रेल रूट पर एलटीई-आधारित मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रदान करने की परिकल्पना की है। परियोजना में अनुमानित निवेश 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है और इसके अगले पांच वर्षों में पूरा होने की उम्‍मीद है।

इसे भी पढ़ें: 13 जून से कटनी- बिलासुपर होकर दौड़ेगी बीकानेर- पुरी- बीकानेर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन

रेलवे के लिए एलटीई का उद्देश्य परिचालन और सुरक्षा सुविधाओं के लिए सुरक्षित तथा विश्वसनीय आवाज, वीडियो और डेटा संचार सेवाएं प्रदान करना है। इसका उपयोग आधुनिक सिग्नल संचालन और ट्रेन सुरक्षा प्रणालियों के लिए किया जाएगा तथा लोको पायलटों और गार्डों के बीच निर्बाध संचार को सुनिश्चित किया जाएगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद नई दिल्ली में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे ट्रेन संचालन की सुरक्षा और संरक्षा बढ़ेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing