नई दिल्ली, 02 अप्रेल। देश के रक्षा निर्यात में वर्ष 2016-17 के मुकाबले 10 गुना की वृद्धि हुई है और वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर लगभग 16 हजार करोड़ हो गया है। अब भारत से 85 से अधिक देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने भोपाल से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि को भारत की प्रतिभा और मेक इन इंडिया के प्रति उत्साह की स्पष्ट अभिव्यक्ति बताया है। उन्होंने कहा है कि रक्षा उत्पाद के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्ष में हुए सुधार के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं और सरकार देश को रक्षा उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र बनाने से जुड़े प्रयासों को समर्थन देना जारी रखेगी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक ट्वीट में इसे एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में रक्षा निर्यात में वृद्धि जारी रहेगी। रक्षामंत्री ने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग ने उत्पादों की डिजाइन और विकास मामले में अपनी क्षमता सिद्ध कर दी है और फिलहाल एक सौ प्रतिष्ठान रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित एयरो इंडिया में सौ से अधिक देशों की भागीदारी से पता चलता है कि भारत की रक्षा उत्पाद निर्माण क्षमता बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें : डाक घर की बचत योजनाओं के ब्‍याज दरों में हुआ इजाफा, देखें किस योजना में कितना ब्याज बढ़ा

सरकार ने रक्षा उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत पहलें की हैं और पिछले पांच-छह वर्षों में कई सुधार किये हैं। निर्यात की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और कारोबारी सुगमता के लिए कई औपचारिकताओं को समाप्त कर दिया गया है।

  • Website Designing