नई दिल्ली, 30 मार्च। सीआईएल प्रबंधन द्वारा इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को जेबीसीसीआई- XI में सम्मिलित किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

इस आदेश के जारी होने के बाद राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एसक्यू जमा ने एक प्रेस नोट जारी किया है। देखें प्रेस नोट में क्या लिखा गया है :

I. आज दिनांक 30.03.2023 को Indian National Mineworkers’ Federation (INTUC) को JBCCI-XI में सम्मिलित कर लिया गया है। इस आशय का आदेश CIL के Director (P&IR) एवं JBCCI XI के Member Secretary द्वारा पारित कर दिया गया है (प्रति संलग्न है)।

II. कोयला उद्योग विशेषकर CIL / SCCL के मजदूरों एवं INTUC सदस्यों की शानदार संघर्ष एवं विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

11. JBCCI XI के सदस्य/ वैकल्पिक सदस्यों की ओर से हम कोयला मजदूरों को विश्वास दिलाते है कि अन्य चारों संघटनों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपनी जवाबदारी का निर्वाहन करेंगें।

IV. 10वें वेतन समझौता के अनसुलझे मुद्दों के पुर्ण अमलीकरण एवं कोयला मजदूरों की क्षमता एवं तपस्या के अनुरूप अच्छा से अच्छा 11वाँ वेतन समझौता (NCWA-XI) कराने का प्रयास करेंगे। साथ-साथ कोयला उद्योग में हजारों कार्यरत Outsourced / Contract / Agency workers को भी उचित वेतन, सामाजिक सुरक्षा एवं नौकरी की सुरक्षा (Job Security) दिलाने का प्रयास किया जायगा। साथ ही साथ मौसम विज्ञान (Climate Change) के 2015 में विश्वस्तरीय समझौता (Paris Accord) से उत्पन्न होने वाली परिस्थितीयों से कोयला मजदूरों एवं खदान समुदाय (Community) पर होने वाले प्रतिकुल प्रभाव पर भी समाधानकारक चर्चा की जायगी।

  • Website Designing