NTA
NTA

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस वर्ष अप्रैल में होने वाली संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा, जेईई मुख्‍य परीक्षा स्‍थगित कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि कोविड महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस परीक्षा को स्‍थगित करने का फैसला किया।

जेईई मुख्‍य परीक्षा के अप्रैल सत्र का आयोजन 27, 28 और 30 अप्रैल को होना था। राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि परीक्षा की संशोधित तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। एजेंसी ने कहा कि नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।

 

देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्‍थानों में प्रवेश के लिए जेईई मुख्‍य परीक्षा इस वर्ष चार सत्रों में आयोजित की जानी थी। फरवरी और मार्च में इस परीक्षा के दो सत्र पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं।

  • Website Designing