नई दिल्ली. आवास एवं शहरी मामलों के अंतर्गत आने वाले एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड में साइट इंस्पेक्टर की नौकरियां हैं. कंपनी ने साइट इंस्पेक्टर के 120 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. एनबीसीसी की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार साइट इंस्पेक्टर सिविल और इलेक्ट्रिकल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी nbccindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

साइट इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा होना आवश्यक है. इसके अलावा चार साल कार्य का अनुभव भी मांगा गया है. एनबीसीसी में साइट इंस्पेक्टर के पदों आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

इन शहरों में होगी परीक्षा

कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा देश के 21 शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, गुवाहाटी, जम्मू, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, भुवनेश्वर, इंदौर, पुणे, हैदराबाद, कोच्चि, देहरादून, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क- 500 रुपये

  • Website Designing