नई दिल्ली: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने तकनीशियन और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। अच्छी बात ये है कि भर्ती के लिए सीधे इंटरव्यू देना है। इससे पहले किसी तरह की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जानी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए सीधे उपस्थित हो सकते हैं।

भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड आईटीआई डिग्रीधारियों को नौकरी का मौका दिया है। एचसीएल के बालाघाट मध्य प्रदेश यूनिट में ये वैकेंसी है। कुल पदों की संख्या सात बताई जाती है। हालांकि इसमें कुछ नॉन टेक्निकल पद भी शामिल हैं। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, बालाघाट, में भर्ती के लिए काफी अर्से बाद वॉक इन इंटरव्यू निकाला है।

वॉक-इन-इंटरव्यू का शेड्यूल

वॉक-इन-इंटरव्यू से पहले स्क्रूटनी हो सकती है। दिनांक: 28 अक्टूबर 2020 को सुबह 10:30 से शाम 05:00 बजे तक इंटरव्यू होना है। हालांकि वक्त से एक घंटा पहले ही पहुंचना बेहतर होगा।

रिक्तियों को लेकर पूरी जानकारी 

तकनीशियन: 02 पद
इलेक्ट्रीशियन: 01 पद
मैकेनिक-कम-जेनरेटर ऑपरेटर: 01 पद
एचईएमईई ऑपरेटर: 01 पद
मैकेनिक: 02 पद

टेक्निशियन पद के लिए जरूरी योग्यता 

-तकनीशियन: 8वीं उत्तीर्ण और आईटीआई (फिटर / मैकेनिक / मशीनिस्ट / वेल्डर / टर्नर) हो.
-इलेक्ट्रीशियन: 8वीं और आईटीआई (इलेक्ट) / एनसीटीवीटी (इलेक्ट) पास हो. सरकार इलेक्ट से वैध लाइसेंस हो. इन्सपेक्टोरेट
-Mech-cum-Generator Operator: व्यक्ति 8वीं और आईटीआई (मैकेनिक डीजल) पास हो.
-HEME Operator: 1. व्यक्ति को सेवानिवृत्त PSU कर्मचारियों के मामले में साक्षर मतलब शब्दों को पढने और लिखने का ज्ञान होना जरूरी। न्यूनतम 5वीं पास होना जरूरी।
-वैध एचवीडी (हैवी व्हीकल ड्राइविंग) लाइसेंस हो। सिर्फ लर्निंग लाइसेंस से काम नहीं चलेगा।
मैकेनिक: 8वीं और आईटीआई (मैकेनिक / फिटर) पास हो।

आवेदन कैसे करें

आवेदक सीधे 28 अक्टूबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पहुंच सकते हैं। हालांकि उन्हें योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र साथ में लाना होगा। इंटरव्यू के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जबकि सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट्स जमा करने के लिए कहा जा सकता है।

  • Website Designing