जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Limited) की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी थ्री लिमिटेड (JSW Renew Energy Three Limited) ने महाराष्ट्र में स्थित 300 मेगावाट क्षमता की आईएसटीएस से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पावर परचेज एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पीपीए की अवधि 25 साल की है। इसके लिए टैरिफ रेट 2.94 रुपये प्रति किलोवाट ऑवर होगा।

यह पवन ऊर्जा परियोजना SECI के सातवें चरण का हिस्सा है। इसके अगले 24 महीनों के भीतर चालू हो जाने की उम्मीद है। JSW Energy का लक्ष्य 2030 तक 20 GW क्षमता और 2025 तक 10 GW उत्पादन क्षमता हासिल करने का है। कंपनी के पास वर्तमान में 9.9 GW की स्थापित क्षमता है। ऐसे में लगता है कि कंपनी अपने ऊपर बताए गए लक्ष्यों को समय से काफी पहले हासिल कर सकती है।

  • Website Designing