वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उद्यम विभाग (DPE) द्वारा केन्द्रीय सरकारी लोक उद्यमों (CPSE) का Memorandum of Understanding (MoU) स्कोर एवं रेटिंग रिपोर्ट 2023-24 जारी की गई है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने फरवरी में 14 नए अस्पताल किए इम्पैनल, संख्या बढ़कर हुई 446
जारी की गई रिपोर्ट में 84 CPSE का प्रदर्शन मूल्याकंन को दर्शाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का MoU स्कोर 93.5 है। कोल इंडिया को उत्कृष्ट (Excellent) रेटिंग मिली है। स्कोर और रेटिंग यह दर्शाती है कि कंपनी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय के सह सचिव लखपत सिंह चौधरी WCL के दो दिवसीय दौरे पर
सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) प्रणाली का उपयोग करता है। निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध उनके प्रदर्शन के आधार पर सीपीएसई का मूल्यांकन किया जाता है और उन्हें स्कोरिंग प्रणाली के आधार पर रेटिंग प्रदान की जाती है। एमओयू रेटिंग का उपयोग सीपीएसई में कर्मचारियों के लिए प्रदर्शन-संबंधित वेतन (PRP) की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
DPE MoU Score & Rating 2023- 24