LIC
LIC

मुंबई। कोविड-19 महामारी के दौरान पॉलिसीधारकों की मदद के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पोर्टल पर यूलिप पॉलिसियों में निवेश कोष को बदलने की सुविधा दी है। एलआईसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह सुविधा उसकी प्रीमियर सेवा के तहत पंजीकृत पॉलिसीधारकों के लिए उपलब्ध होगी।

बयान के मुताबिक एलआईसी की नयी एंडाउनमेंट प्लस (प्लान 935), निवेश प्लस (प्लान 849) और एसआईआईपी (प्लान 852) के तहत कोष की अदला-बदली की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एलआईसी ने कहा कि एक दिन में एक ही बार कोष की अदला-बदली होगी। इसके लिए ग्राहक के पास एकबारगी इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, जो सत्यापन के काम आएगा।

  • Website Designing