एलआईसी ने आईपीओ के लिए दस्तावेज का मसौदा सेबी के समक्ष किया दाखिल

निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा है कि यह आइपीओ पूर्ण रूप से ऑफर फोर सेल है और एलआईसी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी।

एलआईसी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम -आईपीओ को उतारने के लिए दस्तावेज का मसौदा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- सेबी के समक्ष दाखिल कर दिया है।

इसे भी पढ़ें : JBCCI : क्या सीआईएल प्रबंधन ने तैयार कर रखे हैं दो तरह के ऑफर? 16 को होनी है तृतीय बैठक

निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा है कि यह आइपीओ पूर्ण रूप से ऑफर फोर सेल है और एलआईसी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी।

ट्वीट संदेश में श्री पांडे ने कहा कि करीब 31 करोड़ 60 लाख इक्विटी शेयर के जरिए 5 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेचने का प्रस्ताव है।

इसे भी पढ़ें : ISRO : पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, ईओएस -04 सहित तीन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

उन्होंने कहा कि एलआईसी के पास पिछले साल 31 मार्च तक 28 करोड़ 30 लाख पॉलिसियों और 1 करोड़ 35 लाख एजेंटों के साथ न्यू बिजनेस प्रीमियम में 66 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing