LIC सिर्फ होम-मार्केट शेयर में ही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नहीं है बल्कि रिटर्न ऑन एसेट्स में भी कंपनी नंबर-1

शेयर बाजार में IPO लाने की तैयारी कर रही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC सिर्फ होम-मार्केट शेयर में ही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नहीं है बल्कि रिटर्न ऑन एसेट्स में भी कंपनी नंबर-1 है।

शेयर बाजार में IPO लाने की तैयारी कर रही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC सिर्फ होम-मार्केट शेयर में ही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नहीं है बल्कि रिटर्न ऑन एसेट्स में भी कंपनी नंबर-1 है।

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा उसकी तस्वीर हुई साफ़

क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 तक ग्रॉस रिटेल प्रीमियम में LIC की हिस्सेदारी 64.1% थी। जबकि रिटर्न ऑन एसेट्स में कंपनी 82% रिटर्न दे रही है। इसके साथ ही LIC लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

हालांकि पिछले कुछ साल में LIC का मार्केट शेयर घटता जा रहा है। 2000 से पहले तक कंपनी का मार्केट शेयर करीब 100% था। साल 2016 तक यह घटकर 71.8% और 2020 तक गिरकर 64.1% पर आ गया है। वैसे इस दौरान SBI Life का मार्केट शेयर बढ़ा है।

SBI Life देश की दूसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में SBI Life की हिस्सेदारी सिर्फ 5% थी जो 2020 में बढ़कर 8% पहुंच गया है। क्रिसिल ने यह रिपोर्ट नवंबर 2021 में तैयार की थी लेकिन तब यह सार्वजनिक नहीं हो पाई थी।

इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने माना रेलवे के विभिन्न जोन में ढाई लाख से अधिक पद खाली

LIC का ग्रॉस रिटेल प्रीमियम 64.1% यानी 56.405 अरब डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की कोई भी बीमा कंपनी के पास ऐसा मार्केट शेयर नहीं है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing