• आरजेडी 22, कांग्रेस 14 और वामपंथी दल 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर जेडीयू 5, बीजेपी 12 और हम 1 सीट पर आगे हैं।
  • लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं।
  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए 18 और आरजेडी वाला महागठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रहा है। वामपंथी दल 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। ये पोस्टल बैलट के रुझान हैं।
  • राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को जीत की शुभकामना दी।
  • बिहार में पोस्टल बैलट की गिनती जारी है।
  • बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तीन चरणों में 243 सीटों के लिए मतदान हुआ।
  • कई जगहों पर ठंड के बावजूद वोटों की गिनती शुरू होने के पहले ही कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखने लगी है। पटना के मतगणना केंद्र के बाहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं।
  • आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि ‘इस बार तेजस्वी की सभा में जो नजारा दिखा है, वैसा पहले कभी नहीं दिखा। यह हार सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी है।’
  • Website Designing