मोबाइल फोन उपभोक्‍ता अब एक पोर्टल के जरिये अपने खोये हुए हैंडसेट की खोज कर सकेंगें और उसे ब्‍लाक करना उनके लिये आसान होगा।

केन्‍द्रीय संचार मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने आज नई दिल्‍ली में एक समारोह में नागरिक केन्द्रित पोर्टल – संचार साथी का उदघाटन किया। यह पोर्टल दूरसंचार विभाग की एक पहल है।

इससे मोबाइल का इस्‍तेमाल करने वाले लोग अपने नाम से जारी कनेक्‍शनों का पता लगा सकेंगे, अनावश्‍यक कनेक्‍शन को बंद कर सकेंगें। इस अवसर पर श्री वैष्‍णव ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में अनेक सुधार किये जा रहे हैं। इन सुधारों से दूरसंचार उद्दयोग सुदृढ और निवेश उन्‍मुखी बन गया है।

दूरसंचार विभाग के सचिव के राजारमन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • Website Designing