नई दिल्ली, 8 जून, 2023: मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Max Life Insurance Company Ltd.) ने स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान (UIN – 104N135V01) लॉन्च किया है। यह नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान है। यह प्लान “प्रोटेक्शन, लिक्विडिटी और फ्लेक्सिबिलिटी” यानी “सुरक्षा, नकदी और लचीलेपन” की ताकत को एक आसान सॉल्यूशन में पेश करता है। इसके साथ ही, यह परिवार को जीवन के अहम पड़ावों पर वित्तीय सुरक्षा भी उपलब्ध कराता है जिसमें सेवानिवृत्ति भी शामिल है।

छह अलग-अलग प्रकार के लाभों के साथ स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान (Smart Wealth Advantage Growth Par Plan) ग्राहकों को सेवानिवृत्ति से जुड़े लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है और साथ ही उन्हें व उनके प्रियजनों को संपूर्ण सुरक्षा भी उपलब्ध कराता है:

  • लिक्विडिटी यानी नकदी पाने की सुविधा: पहले के मुकाबले जल्दी नकदी पाने के बेहतर फायदों के साथ तत्काल आय, पॉलिसी के पहले वर्ष से ही पैसे पाने का मौका
  • गारंटीड कंपोनेंट: ग्राहकों के लिए रिटर्न सुनिश्चित करने के लिए गारंटीड आय** आधारित लाभ
  • कैश बोनस***: सालाना प्रीमियम का एक हिस्सा पॉलिसीधारक को कैश बोनस को दिया जाएगा (अगर घोषित किया गया हो)
  • सेवानिवृत्ति की आय: जीवन के सुनहरे वर्षों (बीमित व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष हो जाने के बाद) के दौरान न्यूनतम गारंटी के साथ बेहतर आय की पेशकश कर सेवानिवृत्ति की योजना बनाने में मदद करता है
  • फ्लेक्सिबिलिटी यानी लचीलापन: आय की चार अलग-अलग डिज़ाइनों में से चुनने का विकल्प देता है। इनमें जन्मदिन, वर्षगांठ जैसे खास दिनों पर आय पाने या भविष्य की ज़रूरतों के लिए जुटाने और ज़रूरत के हिसाब से पैसे निकालने जैसे विकल्प मिलते हैं
  • सुरक्षा से जुड़े बेहतर फायदे: पॉलिसी कॉन्टिन्यूएंस बेनेफिट, इनबिल्ट एडिशनल एक्सिडेंटल बेनेफिट और वैकल्पिक शर्तों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं

प्रशांत त्रिपाठी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मैक्स लाइफ ने कहा, “ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करना मैक्स लाइफ के डीएनए में है और हमारी खासियत ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों के हिसाब से ढल जाने वाले प्रोडक्टविकसित करना है। हम अच्छी तरह डिज़ाइन किए गए इनकम प्लान की बढ़ती ज़रूरत को समझते हैं जिसमें लंबी अवधि की वित्तीय स्थिरता के लिए नियमित अतिरिक्त आय की अहमियत पर जोर दिया जाता है। स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान के साथ हमारा मुख्य उद्देश्य व्यापक बचत प्लान उपलब्ध कराना है जो उन वर्षों में स्थायी आय का भरोसा देता है जब व्यक्ति को इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है।”

वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए स्मार्ट वेल्थ एडवांटेज ग्रोथ पार प्लान ट्रांसजेंडर ग्राहकों को खास छूट+ और पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर महिलाओं++ को अतिरिक्त लाभ देता है। इन उपायों के माध्यम से मैक्स लाइफ इनोवेटिव बीमा उत्पादों के माध्यम से समावेशी और समतामूलक समाज को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है।

प्रोडक्ट की खास खूबियां:

आय का स्रोत बनाने के लिए चार वैरिएंट •    इंस्टा इनकम, बैलेंस्ड इनकम, फ्यूचर इनकम या लाइफलॉन्ग इनकम में से चुनने का विकल्प। ये सभी विकल्प इनबिल्ट गारंटियों और कैश बोनस (अगर घोषित किया गया है) और पॉलिसी की पूरी अवधि के लिए लाइफ कवर के साथ आते हैं
जीवनभर आय के विकल्प के साथ बेहतर आय का आनंद लें  •    लाइफलॉन्ग इनकम विकल्प के अंतर्गत बीमा लेने वाले व्यक्ति के 65 वर्ष के हो जाने पर ग्राहक को पॉलिसी की अवधि खत्म होने तक बेहतर आय मिलेगी
प्रीमियम के भुगतान की अवधि और पॉलिसी की अवधि चुनने का विकल्प •    प्रीमियम भुगतान करने की अलग-अलग शर्तों में से चुनने और 20 से लेकर 40 वर्ष तक और 100 वर्ष की उम्र तक लाइफ कवर पाने का विकल्प
वैकल्पिक शर्तोंपॉलिसी कॉन्टिन्यूएंस बेनेफिट (पीसीबी) और एडिशनल एक्सीडेंटल बेनेफिट के माध्यम से बेहतर सुरक्षा •    अतिरिक्त प्रीमियम की छोटी राशि का भुगतान करके शर्तों को चुनकर सुरक्षा कवर को अपनी ज़रूरत के हिसाब से ढालने का विकल्प

•    अगर पॉलिसी कॉन्टिन्यूएंस बेनेफिट का विकल्प चुना गया हो तो बीमा लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति को सही समय पर सर्वाइवल और मैच्योरिटी के लाभ मिलते रहेंगे और इसके लिए भविष्य में प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा

•    बीमित राशि के 50 फीसदी के बराबर अतिरिक्त एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट, प्रीमियम भुगतान की अवधि के बाद दिया जाता है

चुनें कि आप पैसे कैसे लेना चाहते हैं: “सेव द डेट“, सर्वाइवल बेनेफिट के एक्यूरल“, और प्रीमियम ऑफसेट •    सेव द डेट” विकल्प के साथ साल में किसी खास दिन एनुअल सर्वाइवल बेनेफिट लेना चुन सकते हैं

•    अगर ग्राहक भविष्य की ज़रूरतों के लिए बचत को बनाए रखना चाहे तो सर्वाइवल बेनेफिट को कंपनी के पास बने रहने दे सकते हैं।

•    बकाया प्रीमियम के बदले सर्वाइवल बेनेफिट को इस्तेमाल करने का विकल्प होता है और अगले प्रीमियम की ज़िम्मेदारी को कम कर सकते हैं

छूट और खास फायदे •    पहले वर्ष के प्रीमियम पर छूट और मौजूदा ग्राहक होने के अतिरिक्त फायदे, स्टाफ डिस्काउंट, ट्रांसजेंडर डिस्काउंट और महिलाओं के लिए मैच्योरिटी पर अतिरिक्त लाभ
ऋण पाने का विकल्प •    वित्तीय आपातकालीन स्थिति में पॉलिसी के बदले ऋण पाने का विकल्प

 

हाल ही में, मैक्स लाइफ ने वित्त वर्ष 2022-23 में योग्य पॉलिसीधारकों के लिए अब तक के सर्वाधिक पार्टिसिपेटिंग (पीएआर) बोनस के तौर पर 1,604 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। कंपनी ने लगातार 21वीं बार सालान बोनस देने की घोषणा की है, जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान घोषित बोनस से लगभग 8 फीसदी ज़्यादा है। घोषित किए गए सालाना बोनस को लगभग 21,00,000 (21 लाख) हिस्सा लेने वाले योग्य पॉलिसीधारकों को दिए जाने वाले लाभों में जोड़ दिया जाएगा जिससे उन्हें लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

मैक्स लाइफ इंश्‍योरेंस के बारे में

मैक्स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड तथा एक्सिस बैंक लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय बहु-व्यावसायिक संगठन मैक्स ग्रुप का हिस्सा है। मैक्‍स लाइफ एजेंसी और तृतीय पक्ष वितरण पार्टनर्स समेत अपने मल्‍टी-चैनल वितरण के जरिए विस्‍तृत सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत की पेशकश करती है। मैक्‍स लाइफ ने पिछले करीब दो दशकों में, आवश्‍यकता आधारित बिक्री प्रक्रिया, संपर्क एवं सेवा प्रदान करने के स्‍तर पर ग्राहकोन्‍मुख दृष्टिकोण और प्रशिक्षित मानव संसाधन की मदद से अपना व्‍यवसाय स्‍थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक वित्तीय ऑडिट के अनुसार, मैक्स लाइफ ने 25,342 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम हासिल किया है। और जानकारी के लिए कृपया कंपनी वेबसाइट www.maxlifeinsurance.com देखें।

  • Website Designing