कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस उच्चस्तरीय बैठक में जिसमें दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान मंत्री श्री दुबे ने गत वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की। उन्होंने कंपनी की उपलब्धियों, उत्पादन के आँकड़ों, सुरक्षा मानकों, और गतिविधियों का विश्लेषण किया। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना और भविष्य की रणनीतिक पहलों का भी निरीक्षण किया।

मंत्री ने CCL के समर्पण और उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें ऊर्जा क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि CCL और CMPDI जैसे सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में सशक्त बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक में CCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) श्री निलेंदु कुमार सिंह और CMD, CMPDI के साथ-साथ CCL के निदेशक, CMPDI और CCL के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस बैठक में भाग लिया।

  • Website Designing