नागपुर, 16 फरवरी। देशव्यापी हड़ताल कोल सेक्टर में भी हुई। कोल इंडिया की अनुषांगिक कपंनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिला। बताया गया है कि डब्ल्यूसीएल की खदानों में औसतन करीब 50 फीसदी कामगारों की ही उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें : SECL प्रबंधन ने कहा- 17 खदानों में हड़ताल का शत प्रतिशत असर, यूनियन नेता बोले- सफल रही स्ट्राइक

नागपुर क्षेत्र में हड़ताल का सबसे अधिक प्रभाव दिखा। यहां 60 से 70 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल के समर्थन में रहे। बताया गया है कि खदानों में लगभग 50 प्रतिशत से भी कम कोयला उत्पादन हुआ। नागपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित ओपन कास्ट खदानों में मिट्टी हटाने के कार्य में लगभग 80 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। एचएमएस नेता शिवकुमार यादव ने बताया कि कामगारों ने हड़ताल को अपना समर्थन दिया। इसी का नतीजा रहा कि हड़ताल सफल रही।

इसे भी पढ़ें : देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण बंद : देखें जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक की तस्वीरें

यहां बताना होगा कि हड़ताल को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी (एचएमएस, इंटक, सीटू, एटक) ने सीआईएल प्रबंधन को 13 बिन्दुओं वाला चार्टर ऑफ डिमांड सौंपा था। अनुषांगिक कपंनियों के प्रबंधन को भी पृथक से मांग पत्र सौंपा गया था।

  • Website Designing