बिलासपुर, 06 जनवरी। एसईसीएल (SECL) मुख्यालय, बिलासपुर द्वारा सीएसआर मद के तहत दिव्यांगजनों हेतु छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया व सरगुजा तथा मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल व उमरिया में कुल 1004 मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं 341 सुगम्य केन का वितरण किया जाना है।

उक्त योजना का क्रियान्वयन एलिम्को (Alimco) द्वारा सम्बंधित जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।

योजना के तहत प्रथम चरण में दिव्यांगजनों का परिक्षण शिविर का लगाकर लाभार्थियों का चयन किया जाना है एवं द्वितीय चरण में, मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं सुगम्य केन का वितरण किया जाएगा। अभी तक बिलासपुर जिला, छत्तीसगढ़ एवं अनूपपुर जिला, मध्य प्रदेश में दिव्यांगजनों के परिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

8 जनवरी से 12 जनवरी, 2024 तक जिला- शहडोल, मध्य प्रदेश में परिक्षण शिविर का आयोजन होना है। उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु एसईसीएल एवं एलिम्को के मध्य एमओयू आज दिनांक- 5 जनवरी 2024 को हस्ताक्षर किया गया।

एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) देवाशीष आचार्या की उपस्थिति में महाप्रबंधक (सीएसआर) रत्नेश कुमार श्रीवास्तव एवं एलिम्को के नितिन माहोर, प्रबंधक (विपणन) द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया।

उक्त कार्यक्रम में एसईसीएल सीएसआर विभाग के मुख्य प्रबंधक चन्द्र कुमार पाठक सहित अन्य पदाधिकारी तथा एलिम्को के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे हैं।

  • Website Designing