नासा ने ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तरी क्षेत्र से सफलतापूर्वक एक रॉकेट लॉन्च किया है। इसके साथ ही उसने अमरीका से बाहर अपना पहला वाणिज्‍यिक स्पेसपोर्ट लॉन्च करने का इतिहास रचा है।

इक्वेटोरियल लॉन्च ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार आधी रात को नहुलुनबुय के पास धुपुमा पठार पर अर्नहेम स्पेस सेंटर से रॉकेट ने उडान भरी।

इस अभियान के दौरान रॉकेट के अंतरिक्ष में तीन सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की सम्‍भावना है। नासा के अनुसार इस पहले लॉन्‍च के बाद दो और ऐसे रॉकेट भेजने की योजना है। इन्‍हें अगले महीने की चार और 12 तारीख को भेजने का कार्यक्रम है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing