महासमुंद। ग्राम पंचायत लभराकला को पेयजल की सौगात मिली है। यहां जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कराया जाएगा।

सोमवार को ग्राम पंचायत लभराकला में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में हुलासगिरी गोस्वामी, सुधीर चंद्राकर, सरपंच आरती टंडन, परस सिन्हा, खिलावन टंडन, चमन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, गौरव जानी, रेखराज पटेल मौजूद थे।

पूजा-अर्चना पश्चात संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने पेयजल की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां काफी अर्से से पेयजल की समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षित कराया जा रहा था। जिसे गंभीरता से लिया गया है। ग्रामीणों की यह बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरा होने जा रही है। कुछ ही महीनों में पानी टंकी के साथ ही गांव में पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे घरों तक साफ पानी पहुंचने लगेगा।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज फिर से लोग का झुकाव खेती किसानी की ओर हो रहा है। इसके पीछे भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी नीति हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की गांव, गरीब, किसान, व्यापार और उद्योग हितैषी नीतियों से समाज के सभी वर्गों में खुशहाली है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान और तेंदूपत्ता की देश में सबसे अधिक कीमत पर खरीदी, किसानों की कर्ज माफी, सिंचाई कर की माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई जिंदगी मिली है। धान खरीदी, लघु वनोपज संग्रहण एवं किसानों को मिले प्रोत्साहन के जरिए ग्रामीणों, किसानों एवं संग्राहकों को लगभग एक लाख करोड रुपए से अधिक की राशि मिली है।

बीते सालों में न सिर्फ खेती के रकबे में वृद्धि हुई है, बल्कि किसानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छबिराम साहू, कमल दीवान, जामबाई साहू, कुमारी ढीढी, खिलेश पटेल, जीवन गिरी, रेवाराम साहू, कांशी सिन्हा, पंचराम ध्रुव, गुहा यादव, धीरदास, हेमलाल सिन्हा, सोना दास, कुंजलाल पटेल, रामगोपाल सिन्हा उपस्थित थे।

आठ लाख रूपए देने की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विधायक निधि से आठ लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिसमें पनिका समाज के भवन के लिए तीन लाख रूपए, सीसी रोड के लिए तीन लाख रूपए व ज्योत कक्ष के लिए दो लाख रूपए की राशि शामिल हैं। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing