नई दिल्ली, 14 अप्रेल। नेशनल सेफ्ट अवार्ड- 2021 (माइंस) (National Safety Awards- Mines) के विजेता और उप विजेता खदानों की सूची जारी कर दी गई है। इनमें कोयला, धातु, तेल कंपनियों की खदानें सम्मिलित हैं। 19 खदानों को विजेता और 19 को उप विजेता का पुरस्कार मिलेगा।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) द्वारा नेशनल सेफ्ट अवार्ड (माइंस) प्रारंभ किया गया था। इसके लिए खदान कंपनियों से प्रविष्टियां मंगाई गईं थीं। मंत्रालय के अधीन आने वाले खान सुरक्षा महानिदेशालय (Directorate General of Mines Safety) द्वारा अवार्ड के लिए खदानों का चयन किया जाता है। पुरस्कार हर साल दो मुख्य श्रेणी सबसे लंबी दुर्घटना मुक्त अवधि तथा सबसे कम चोट आवृत्ति दर (पर लाख मैनशिफ्ट) के तहत प्रदान किया जाता है। दूसरी श्रेणी के तहत एक उप श्रेणी कम चोट आवृत्ति दर (प्रति मिलियन क्यूबिक मीटर, आउटपुट) भी है।

ECL ने मारी बाजी

कोल इंडिया अनुषांगिक कंपनी की ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की आठ खदानें विजेता और उपविजेता के तौर पर चयनित हुईं हैं। इसी तरह बीसीसीएल की दो तथा एसईसीएल व सीसीएल की एक- एक खदान का अवार्ड के लिए चयन हुआ है।

देखें नेशनल सेफ्ट अवार्ड- 2021 के लिए चयनित खदानों की सूची :

 

  • Website Designing