एसईसीएल मुख्यालय में मनाया गया ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’, सीएमडी पण्डा ने दिलाई शपथ

रविवार, 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया गया।

रविवार, 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर प्रशासनिक भवन स्थित आगन्तुक कक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सहित समस्त उपस्थितों ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पहार अर्पित किए।

निम्न शपथ का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने किया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया :- मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूॅं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूॅं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूॅं।

कार्यक्रम में सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व प्रबंधक (सचिवीय/राजभाषा) प्रभात कुमार कुमार ने निभाया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing