नई दिल्ली, 08 मार्च। एमसीएल, बीसीसीएल के बाद एनसीएल ने भी कोयला उत्पादन का सालाना लक्ष्य पार कर लिया है। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने 7 मार्च को 122.20 मिलियन टन (MT) का उत्पादन दर्ज कर यह उपलब्धि हासिल की। कंपनी के समक्ष 122 मिलियन टन का टारगेट था।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : गुजरात सरकार के हाथ लगा एक और बड़ा कोल ब्लॉक, इस खदान में 1,152 MT का है भंडार

एनसीएल ने कोल डिस्पैच के वार्षिक लक्ष्य 122 मिलियन टन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। 7 मार्च की स्थिति में 124.83 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया गया। इसी तरह 410 क्यूबीक मीटर ओबीआर के आंकड़े पर पहुंच इसका लक्ष्य भी पूरा कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली की धूम, रक्षा मंत्री राजनाथ व अमेरिकी मंत्री जीना साथ में झूमे

इसके पहले कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी एमसीएल ने 176 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य का आंकड़ा पार किया था। बीसीसीएल ने 32 मिलियन टन उत्पादन टारगेट पूरा कर लिया है। इधर, 7 मार्च की स्थित में कोल इंडिया का उत्पादन 637.69 मिलियन टन पर पहुंच चुका है। सीआईएल के समक्ष 700 मिलियन टन का उत्पादन लक्ष्य है।

  • Website Designing