सिंगरौली (IP News). भारत सरकार कि मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत सोनभद्र (यूपी) के जिला प्रशासन को चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 90 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। बुधवार को महाप्रबंधक (सीएसआर), एनसीएल ए के सिंह ने कलेक्टर, सोनभद्र अभिषेक सिंह को उक्त धनराशि की चेक सौंपी।

एनसीएल की इस पहल से जनपद का स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा एवं कोविड की रोकथाम एवं इलाज की मुहिम को बल मिलेगा।

इस धनराशि से कोविड अप्रसार के लिए आवश्यक उपकरण (पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, सीबीसी मशीन, ऑटो एनलाइजर तथा अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण इत्यादि) खरीदे जाएंगे। साथ ही अन्य आवश्यक सामाग्री जैसे (सर्जिकल मास्क, पीपीई किट, मेडिसिन, दस्ताने, फेस शील्ड, एन- 95 मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि की भी खरीदी होगी।

गौरतलब है कि सोनभद्र जिले में कोविड अप्रसार मुहिम के तहत एनसीएल ने पूर्व में भी वृहद स्तर पर सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयों, चिकित्सा उपकरणों व सामग्रियों इत्यादि को उपलब्ध कराया है द्य गाँव, सार्वजनिक स्थानों, सामुदायिक भवनों के सैनिटाइजेशन के साथ ही जरूरतमन्द मजदूरों व ग्रामीणों को रसद सामग्री भी उपलब्ध कराई गयी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing