Sunil Prasad Singh
Sunil Prasad Singh

नई दिल्ली, 11 अप्रेल। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के महाप्रबंधक एस पी सिंह को एनसीएल के निदेशक तकनीकी के रूप में चुना गया है। लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने मंगलवार को श्री सिंह के नाम की अनुशंसा इस पद के लिए की।

ओपनकास्ट एवं अंडरग्राउंड खदानों में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री सिंह ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के विभिन्न कोयला क्षेत्रो में बतौर महाप्रबंधक अपनी सेवाएँ दी हैं। वर्तमान में श्री सिंह एनसीएल की कृष्णशिला क्षेत्र के महाप्रबंधक के रूप में पदस्थ हैं।

अद्भुत तकनीकी, प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय क्षमताओं के धनी श्री सिंह ने 1988 में बीआईटी सिंदरी से खनन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। श्री सिंह ने 1989 में कोल इण्डिया की अनुषंगी कम्पनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) से अपनी सेवाओं की शुरुआत किया था। उन्होने 1993 में ‘फ़र्स्ट क्लास’ माइनिंग सर्टिफिकेट हासिल किया।

एनसीएल में उन्होने बीना क्षेत्र में, खान प्रबंधक, प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं अन्य पदों पर कार्य किया है। उन्होने झिंगुरदा क्षेत्र में बतौर महाप्रबंधक अपनी सेवाएँ दीं हैं। साथ ही, उन्होने एनसीएल मुख्यालय में सुरक्षा और बचाव, सीएमसी, गुणवत्ता, आईईडी विभागों में बतौर विभागाध्यक्ष भी कार्य किया है ।

  • Website Designing