election commission
election commission

नई दिल्ली, 10 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग ने ममता बनर्जी के नेत्त्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) एवं सीपीआई (CPI) से नेशनल पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है। अब ये तीनों क्षेत्रीय दल बन गए हैं। इन तीनों पार्टियों का देशभर में वोट शेयर छह फीसदी से कम रहा है।

इधर, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी गई है। है। अब देश में छह राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, बीएसपी, माकपा, एनपीपी एवं आप।

चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नागालैंड में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता दी है। इसी तरह टिपरा मोथा पार्टी को त्रिपुरा में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली है। बीआरएस को आंध्र प्रदेश में एक राज्य पार्टी के रूप में अमान्य किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में आरएलडी का एक राज्य पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है। रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को पश्चिम बंगाल में एक राज्य पार्टी के रूप में अमान्य किया गया है। मेघालय में वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता मिली है।

  • Website Designing