रायपुर, 14 जुलाई। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र को देश की राजधानी के लिए सीधी यात्री ट्रेन सेवा की सौगात मिली। आज सुबह केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम हरी झंडी दिखाकर अम्बिकापुर एवं हजरत निजामुद्दीन के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केन्द्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह उपस्थित थीं।

ऐसा होगा शेड्यूल :

हजरत निजामुद्दीन – अम्बिकापुर – हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल (04044/04043) की नियमित सेवा 19 जुलाई से शुरू होगी। 04044 हजरत निजामुद्दीन – अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 19 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 04043 अम्बिकापुर – हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल की नियमित सेवा दिनांक 21 जुलाई से शुरू होगी। 21 जुलाई से यह ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार को अम्बिकापुर से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के कोचों वाली यह ट्रेन मार्ग में बिजूरी, अनुपपुर जं., शहडोल, कटनी, मुरवरा, सोगोर, अगासोद, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा छावनी तथा मथुरा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing