रेलमंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार देशभर में रेलवे स्‍टेशनों को बहु-मॉडल संपर्क केन्‍द्रों के तौर पर पुनर्विकसित किया जा रहा है।

नई दिल्‍ली में आज मीडिया से बातचीत में श्री वैष्‍णव ने कहा कि इन रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास का काम चल रहा है। उन्‍होंने बताया कि आधुनिक रेलवे स्‍टेशनों को विकसित करने के लिए नौ हजार इंजीनियरों को लगाया गया है।

रेलमंत्री ने बताया कि लगभग सात सौ रेलवे स्‍टेशनों के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है और अगले चरण में इस पर काम कि‍या जायेगा। श्री वैष्‍णव ने बल देकर कहा कि उनका मंत्रालय समाज के हर वर्ग को विश्‍वस्‍तरीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहा है।

  • Website Designing