बिलासपुर, 05 अगस्त। कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद (CIL Chairman PM Prasad) ने गेवरा में एसईसीएल (SECL) के कामकाज की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: देश की सबसे बड़ी कोल माइन गेवरा के ग्राउण्ड जीरो पर पर पहुंचे CIL चेयरमैन

श्री प्रसाद ने कहा कि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए एसईसीएल की भूमिका महत्वपूर्ण है। श्री प्रसाद एक महत्वपूर्ण दौरे के अंतर्गत एसईसीएल पहुंचे थे जहां उन्होने कोरबा जिले में अवस्थित कंपनी के तीन मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका, एवं कुसमुंडा का दौरा किया एवं खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया और शत- प्रतिशत योगदान करते हुए उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया।

एसईसीएल दौरे के पहले दिन शुक्रवार की शाम को चेयरमैन पीएम प्रसाद बिलासपुर पहुंचे जहां आगमन पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक मण्डल, एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी ने बिलासपुर भवन में उनका आत्मीय स्वागत किया एवं सदीक्षा भेंट की।

यहां से श्री प्रसाद सीधे गेवरा के लिए निकले जहां उन्हांने देर रात गेवरा हाउस में एसईसीएल की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मेगा प्रोजेक्ट्स व कोरबा महाप्रबंधक उपस्थित रहे वहीं शेष एरिया महाप्रबंधक वीसी के माध्यम से जुड़े।

इसे भी पढ़ें: कोल सेक्रेटरी मीणा ने कहा- जल्द होगा कोल अफसरों का पे- अपग्रेडेशन

बैठक में एसईसीएल के कार्यनिष्पादन व इस वित्तीय वर्ष में अब तक हासिल लक्ष्यों के संबंध में वृहत प्रस्तुति दी गई। चेयरमैन ने सभी एरिया के महाप्रबन्धकों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके लक्ष्य व चुनौतियों के बारे में बात की।

  • Website Designing