यूपी में चुनाव के दूसरे चरण तथा गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण के लिए नामांकन पत्र 28 जनवरी तक भरे जा सकते हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज शुरू हो जाएगी। गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में होने वाले चुनाव के लिए भी आज ही अधिसूचना जारी होगी।

election commission
election commission

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज शुरू हो जाएगी। गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में होने वाले चुनाव के लिए भी आज ही अधिसूचना जारी होगी। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश में नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। इनमें नौ विधानसभा क्षेत्र सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा (जेपी नगर), मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल (भीम नगर), बदायूं और शाहजहांपुर अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं।

इसके अलावा गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक साथ मतदान होगा। इस चरण में गोवा की चालीस और उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

उत्‍तर प्रदेश में चुनाव के दूसरे चरण और गोवा में चुनाव के एक ही चरण के लिए नामांकन पत्र 28 जनवरी तक भरे जा सकते हैं। पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। उत्‍तर प्रदेश में इस चरण के लिए कुल 2 करोड एक लाख 42 हजार 441 मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण और गोवा तथा उत्तराखंड में 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकते हैं। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होंगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

इस बीच, उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का काम आज समाप्त हो जाएगा। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 27 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण में, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नौ निर्वाचन क्षेत्रों सहित 58 विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को मतदान होगा।

गोआ में कुल 11 लाख 56 हजार 762 मतदाता हैं। विधान सभा में 40 सीटें हैं, जिनमें से एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

उत्तराखंड में कुल 82 हजार 38 हजार 187 मतदाता हैं। विधान सभा की कुल 70 सीटों में से 13 सीटें अनुसूचित जाति और दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing