सीआईएल : वीरा रेड्डी संभालेंगे निदेशक तकनीकी का पद

बी वीरा रेड्डी एक फरवरी, 2022 से कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के निदेशक तकनीकी का पद संभालेंगे। इस पद पर श्री रेड्डी की नियुक्ति 31 अगस्त, 2024 तक रहेगी।

B VEERA REDDY
B VEERA REDDY

कोलकाता, 21 जनवरी। बी वीरा रेड्डी एक फरवरी, 2022 से कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के निदेशक तकनीकी का पद संभालेंगे। इस पद पर श्री रेड्डी की नियुक्ति 31 अगस्त, 2024 तक रहेगी।

बी वीरा रेड्डी वर्तमान में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिडेट (ECL) में निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत हैं।

बी वीरा रेड्डी के बारे में

बी वीरा रेड्डी 01.01.2020 से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने वर्ष 1986 में उस्मानिया विश्वविद्यालय के कोठागुडेम स्कूल ऑफ माइन्स से खनन में बी.टेक किया और वर्ष 1990 में डीजीएमएस द्वारा प्रथम श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाणपत्र प्राप्त किया। उन्होंने कोठागुडेम स्कूल ऑफ माइन्स, उस्मानिया विश्वविद्यालय से 2000 में माइन प्लानिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स भी पूरा किया है।

1987 में श्री रेड्डी ने एससीसीएल ज्वाइन किया। उन्हें कोयला खनन व इससे संबंधित क्षेत्र का 32 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने मैकेनाइज्ड अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट खानों और एससीसीएल के कॉरपोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग में भी काम किया है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के रूप में शामिल होने से पहले उन्होंने सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के एड्रियाला लॉन्गवॉल प्रोजेक्ट एरिया के महाप्रबंधक के रूप में काम किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing