कोरबा, 06 सितम्बर। बुधवार को एनटीपीसी कोरबा (NTPC Korba) द्वारा प्रायोजित की गई छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ेडरेशन की जूनियर गर्ल्स फुटबाल चैम्पियनशिप का समापन हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य के चार जिले दुर्ग, बीजापुर, रायपुर तथा बलौद ने इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया। 3 सितम्बर को इसका शुभारंभ हुआ था।

चैम्पियनशिप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 30 खिलाड़ियों का कोचिंग कैंप के लिय चयन किया गया। 21 दिनों के कैंप में इनकी भागीदारी होगी। यह कोचिंग कैंप सिपेट, कोरबा में आयोजन किया जा रहा है। कोचिंग कैंप के बाद 20 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इसमें तीन श्रेणियां हैं सब-जूनियर गर्ल्स, जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर गर्ल्स तथा इस कार्यक्रम के दो पहलू हैं चैम्पियनशिप एवं कोचिंग कैंप। सभी खिलाड़ियों के आवास तथा भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं एनटीपीसी, कोरबा द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

आज के जूनियर गर्ल्स के चैम्पियनशिप के समापन समारोह में डॉ लोकेश महेंद्रा, महाप्रबंधक (चिकित्सा) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर प्रभात राम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सीएसआर विभाग, स्पोर्ट्स काउंसिल, एनटीपीसी कोरबा के अधिकारी तथा टीम के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

  • Website Designing