NTPC LOGO
NTPC LOGO

नई दिल्ली, 06 मार्च। एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) ने वित्तीय वर्ष 2023 के फरवरी महीने तक उत्पादन में 11.92 प्रतिशत की वृद्धि यानी 364.2 BU दर्ज की, जबकि देश के उत्पादन में 9.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसे भी पढ़ें : गुजरात सरकार ने अदानी पॉवर से तीन गुना अधिक दाम पर 8,160 करोड़ रुपए की बिजली खरीदी

एनटीपीसी ने अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला उत्पादन में वृद्धि के रुझान को प्रदर्शित करना जारी रखा है। एनटीपीसी द्वारा कैप्टिव कोयले का उत्पादन 2.6 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) रहा, जबकि डिस्पैच 2.5 एमएमटी रहा। इस प्रकार, पिछले वर्ष की फरवरी की तुलना में इस वर्ष फरवरी में उत्पादन एवं डिस्पैच में क्रमश: 80 प्रतिशत और 87 प्रतिशत की ठोस वृद्धि दर्ज की गई। संचयी आधार पर, वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान कोयले का उत्पादन 20 एमएमटी को पार कर गया।

इसे भी पढ़ें : मानसी चौहान ने संभाला Balco CEO का पद, 50 महिलाएं बनीं विभाग प्रमख, IWD पर कंपनी की अनूठी पहल

एनटीपीसी ने अपनी कोयला खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उच्च क्षमता वाले डम्परों की संलग्नता के साथ-साथ उत्खनकों के मौजूदा बेड़े के आकार में वृद्धि से खदानों को अपना उत्पादन बढ़ाने में सुविधा हुई है।एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता 71594 मेगावाट है।

  • Website Designing